35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य ने मृतक की पत्नी को दिया 12 हजार का चेक

प्राचार्य ने मृतक की पत्नी को दिया 12 हजार का चेक लोगों ने पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना (फोटो नंबर-6) परिचय-चेक देते कॉलेज के प्राचार्य सिद्धनाथ साव व अन्य देवकुंड (औरंगाबाद) हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में शनिवार को हुए ब्रेन हेमरेज से प्रोफेसर की मौत के बाद उनके परिजन को सांत्वना देने का सिलसिला […]

प्राचार्य ने मृतक की पत्नी को दिया 12 हजार का चेक लोगों ने पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना (फोटो नंबर-6) परिचय-चेक देते कॉलेज के प्राचार्य सिद्धनाथ साव व अन्य देवकुंड (औरंगाबाद) हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में शनिवार को हुए ब्रेन हेमरेज से प्रोफेसर की मौत के बाद उनके परिजन को सांत्वना देने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को स्थानीय निवर्तमान विधायक रणविजय कुमार ने डिंडिर गांव में पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि जब भी किसी बच्चे का जन्म घर में होता है तो लोग हंसते हुए बधाइयां देने पहुंचते हैं. लेकिन, उसकी मृत्यु के बाद सारे लोग रोते हुए सांत्वना देते हैं. वहीं, गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा ने मृतक अमर प्रसाद के घर पहुंच कर उनके परिजनाें को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेना चाहिए. शुक्रवार को जेपीजी कॉलेज इटवा के प्राचार्य सह सचिव सिद्धनाथ साव ने अपने कॉलेज परिवारों के साथ डिंडिर पहुंच कर मृतक की पत्नी पुष्पावती कुमारी को सांत्वना देते हुए हिम्मत से काम लेने की बात कही. वहीं, प्राचार्य ने अपने महाविद्यालय की ओर से मृतक प्रोफेसर की पत्नी को 12 हजार 50 रुपये का चेक सहयोग के रूप में दिया. साथ ही अक्तूबर माह का छह हजार रुपये मासिक वेतन दिया गया. प्राचार्य ने कहा कि सरकारी आदेशानुसार अनुकंपा के आधार पर किसी एक व्यक्ति को महाविद्यालय में रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब महाविद्यालय परिवार आपके साथ हैं. इस मौके पर प्रो कृष्णा प्रसाद, प्रो रमेंद्र प्रसाद, प्रो अशोक कुमार, लेखापाल संजय कुमार व अरुण कुमार गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें