35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन डॉक्टरों के भरोसे पीएचसी

तीन डॉक्टरों के भरोसे पीएचसी(फोटो नंबर-3) – डॉक्टरों की कमी से ओबरा पीएचसी में मरीजों का सही से नहीं हो रहा इलाज. प्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी रहने के कारण मरीजों को इलाज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से […]

तीन डॉक्टरों के भरोसे पीएचसी(फोटो नंबर-3) – डॉक्टरों की कमी से ओबरा पीएचसी में मरीजों का सही से नहीं हो रहा इलाज. प्रतिनिधि, ओबरा (औरंगाबाद)स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी रहने के कारण मरीजों को इलाज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से भवन तो बना दिया गया है, पर पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं की गयी है. पीएचसी में हर दिन मरीजों की भीड़ उमड़ती है. मात्र तीन चिकित्सकों के जरिये पीएचसी को 24 घंटे चलाया जा रहा है. पीएचसी में स्थायी रूप से डाॅ एलएस दूबे व डाॅ कृष्णा प्रसाद सिंह पदस्थापित हैं, जबकि संविदा पर डॉ सुरेंद्र तिवारी व डॉ भागवत सिंह कार्यरत हैं. डॉ कृष्णा प्रसाद सिंह के कैंसर से पीड़ित होने के बाद मात्र तीन डॉक्टरों के भरोसे पीएचसी चलाया जा रहा है. शहर के बुद्धिजीवी कमलेश कुमार विकल,अधिवक्ता विजय सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार, अखिलेश दूबे व भरत प्रसाद का कहना है कि पीएचसी में डॉक्टरों की कमी होने के कारण मरीज झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एलएस दूबे ने बताया कि पीएचसी में डॉक्टरों की कमी की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. लेकिन, चिकित्सक नियुक्ति का मामला हाइकोर्ट में लंबित होने के कारण पीएचसी में डॉक्टरों की पदस्थापना में कठिनाई आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें