24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैध-अवैध के भंवर में अनुग्रह कॉलेज

औरंगाबाद (कोर्ट) : शहर का अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज अपने विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहा है. गुरुवार को एक बार फिर प्रयोगिक परीक्षा के नाम पर ली जा रही राशि को लेकर अभाविप के सदस्यों के नेतृत्व में छात्रों ने हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन व प्राचार्य के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : शहर का अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज अपने विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहा है. गुरुवार को एक बार फिर प्रयोगिक परीक्षा के नाम पर ली जा रही राशि को लेकर अभाविप के सदस्यों के नेतृत्व में छात्रों ने हंगामा किया.

इस दौरान कॉलेज प्रबंधन प्राचार्य के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सिन्हा कॉलेज के अध्यक्ष शशि सिंह, अभाविप के भानु प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, अंशु कुमार, सौरभ कुमार, विकास कुमार, रंजन कुमार, राहुल कुमार, सतीश कुमार आदि का कहना था कि स्नातक पार्ट वन का फार्म ही भरा जा रहा है.

लेकिन, प्रयोगिक परीक्षा के नाम पर अभी ही राशि वसूली जा रही है. छात्रों का कहना था कि मगध विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी अन्य कॉलेजों में प्रयोगिक परीक्षा के नाम पर राशि नहीं ली जाती है. पर, इस कॉलेज में अवैध रूप से राशि ली जा रही है, जो सरासर गलत है.

इस संबंध में प्रिंसिपल एके सिंह ने बताया कि जो राशि ली जा रही है, वह अवैध नहीं है. छात्रों से जो राशि ली जा रही है उसका खर्च प्रयोगिक परीक्षा की व्यवस्था करने में की जायेगी. छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा में अपने कॉलेज को ही परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. इस पर परीक्षा आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा खर्च नहीं किया जाता है. छात्रों से जो राशि ली जा रही है, उसके बदले उन्हें रसीद दी जा रही है. सारा पैसा कॉलेज के खाते में जायेगा और खर्च भी वही से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें