शिक्षकों के नहीं रहने पर छात्राओं का फूटा आक्रोश सिन्हा कॉलेज में नामांकन के लिए घंटों इंतजार करने के बाद शिक्षकों को कोसते हुए लौटी घर (फोटो नंबर-10,11)कैप्शन- प्रभारी प्राचार्य से शिकायत करती छात्राएं, शिक्षकों के इंतजार में बैठे महिला कॉलेज के छात्राएं(कैंपस पेज का लीड) औरंगाबाद (नगर) शहर के किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में सोमवार को स्नातक पार्ट टू व थ्री में नामांकन के दौरान शिक्षकों के नहीं रहने के कारण छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा. कुछ समय के लिए छात्राएं काफी आक्रोशित हो गयी और शिक्षकों को जम कर कोसा. कुछ छात्राओं का कहना था कि हम लोग नामांकन के लिए कोसों दूर से कॉलेज पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद शिक्षक नहीं आये, तो कुछ छात्राएं अपने-अपने घर लौटने पर मजबूर हो गये. हुआ यूं कि कॉलेज में स्नातक पार्ट टू व थ्री में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को निर्धारित समय से जब छात्रा कॉलेज पहुंची और नामांकन फॉर्म लेकर वैरिफिकेशन के लिए शिक्षकों का निर्धारित काउंटरों पर पहुंची,तो देखा कि वहां एक भी शिक्षक नहीं है. कुछ समय तक छात्राएं शिक्षकों का इंतजार भी करती रही, लेकिन घंटों बाद भी जब शिक्षक नहीं आयें तो इसकी शिकायत एनएसयूआइ के कॉलेज छात्रा प्रमुख पूनम कुमारी को दी. पूनम कुमारी ने छात्राओं को लेकर प्राचार्य कार्यालय में पहुंची तो देखा कि वहां प्राचार्य के अलावे शिक्षक भी नहीं है. पता चला कि प्राचार्य छूटी पर हैं और प्रभार में रहे वीरेंद्र कुमार सिंह किसी कमरे में कार्य कर रहे हैं. इसके बाद छात्रा प्रमुख पूनम ने छात्राओं की समस्या प्रभारी प्राचार्य को सुनाया. छात्रा गुड़िया कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीभा कुमारी, सोनी कुमारी, जूही कुमारी, निधि, प्रीति कुमारी ने बताया कि वे लोग नामांकन फॉर्म का वैरिफिकेशन के लिए काफी देर से शिक्षकों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन एक भी शिक्षक नहीं हैं. कुछ शिक्षक हैं भी तो वे वैरिफिकेशन करने से इनकार कर रहे हैं. छात्रों के साथ मीडिया ने जब इस मामले में प्रभारी प्राचार्य से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यहां कोई समस्या नहीं है. सुबह कॉलेज खुलने के कुछ घंटों तक छात्राओं की संख्या अधिक होती है, इसके कारण थोड़ी परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि कुछ विषय के शिक्षक नहीं हैं तभी अन्य शिक्षकों द्वारा कार्य कराया जा रहा है. छात्राओं का आक्रोश देख प्रभार में रहे प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह कार्यालय में ही सभी छात्रों का नामांकन फॉर्म का वैरिफिकेशन करना शुरू कर दिया. तब जाकर छात्राएं शांत हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिकों के नहीं रहने पर छात्राओं का फूटा आक्रोश
शिक्षकों के नहीं रहने पर छात्राओं का फूटा आक्रोश सिन्हा कॉलेज में नामांकन के लिए घंटों इंतजार करने के बाद शिक्षकों को कोसते हुए लौटी घर (फोटो नंबर-10,11)कैप्शन- प्रभारी प्राचार्य से शिकायत करती छात्राएं, शिक्षकों के इंतजार में बैठे महिला कॉलेज के छात्राएं(कैंपस पेज का लीड) औरंगाबाद (नगर) शहर के किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement