लाभुकों को राशन-केरोसिन नहीं देने पर डीएम ने कार्रवाई 16 डीलरों के विरूद्ध प्राथमिकी कराने का निर्देश दाउदनगर एसडीओ को 21 जविप्र दुकानों की जांच पुन: कराने का निर्देशऔरंगाबाद (नगर) जिलाधिकारी कंवल तनुज ने लाभुकों को समय पर राशन-केरोसिन नहीं देने, कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप में दाउदनगर प्रखंड के 16 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दाउदनगर एसडीओ को दिया है. साथ ही साथ 21 दुकानों को पुन: जांच करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के हवाले से जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामअनुग्रह सिंह ने बताया कि प्रखंडवार जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच टीम गठित कर पदाधिकारियों से करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट के अाधार पर कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में दाउदनगर के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की गयी थी. इसमें 16 डीलरों का कार्य काफी खराब था. इसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. वहीं, शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर ओबरा प्रखंड के डीलरों के दुकानों की जांच 11 सदस्यीय टीमों द्वारा की गयी. जांच प्रतिवेदन डीएसओ को पदाधिकारी सौपेंगे, इसके बाद डीएसओ जिलाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे. इसके बाद जिलाधिकारी के स्तर से कार्रवाई की जायेगी.सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की हुई जांच : शनिवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सभी 11 प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच एक-दूसरे पंचायत के महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा करायी है. हालांकि, जांच प्रतिवेदन देर शाम तक नहीं आ सका था. जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षिकाओं का निर्देश दिया है कि केंद्रों का जांच प्रतिवेदन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को सौंपे. इसके बाद कौन आंगनबाड़ी केंद्र पर कौन सी कार्रवाई करनी है, इसका रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे. तदोपरांत कार्रवाई की जायेगी. 16 पंचायत के विद्यालयों को डीएम ने करायी जांच : जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सदर प्रखंड की 16 पंचायतों के विद्यालयों की जांच पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को करायी. सरकार द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए जो योजना चलायी जा रही है उसका लाभ मिल रहा है कि नहीं. भवन का निर्माण सही तरीके से हो रहा है या नहीं, विद्यालय में बच्चे व शिक्षक आते हैं या नहीं. इन सभी विषयों पर जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश जिलाधिकारी ने दी है. जिलाधिकारी द्वारा करायी गयी इस तरह की जांच से विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप व्याप्त हो गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लाभुकों को राशन-केरोसिन नहीं देने पर डीएम ने कार्रवाई
लाभुकों को राशन-केरोसिन नहीं देने पर डीएम ने कार्रवाई 16 डीलरों के विरूद्ध प्राथमिकी कराने का निर्देश दाउदनगर एसडीओ को 21 जविप्र दुकानों की जांच पुन: कराने का निर्देशऔरंगाबाद (नगर) जिलाधिकारी कंवल तनुज ने लाभुकों को समय पर राशन-केरोसिन नहीं देने, कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप में दाउदनगर प्रखंड के 16 जन वितरण प्रणाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement