43 बूथों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान दाउदनगर (अनुमंडल) द्वितीय चरण के मतदान के दौरान 16 अक्तूबर को ओबरा विधानसभा क्षेत्र के दाउदनगर प्रखंड के 30 बूथों पर 60 से 70 फीसदी से अधिक मतदान हुए. वैसे 60 से अधिक व 80 से कम मतदान दाउदनगर प्रखंड के 43 बूथों पर हुए हैं. इस प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 127 है. 13 बूथों पर 70 प्रतिशत से 79.63 प्रतिशत तक मतदान हुए हैं. जिन मतदान केंद्रों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए हैं उनमें शहरी क्षेत्र का एकमात्र मतदान केंद्र मदरसा इसलामिया पुराना शहर पश्चिमी बूथ नंबर 5 ए है. जहां 60.82 फीसदी मतदान हुआ है. ग्रामीणों क्षेत्रों के बूथ संख्या 29 मध्य विद्यालय हिच्छन बिगहा पर 69.08, बूथ नंबर 31 प्राथमिक विद्यालय मेवा बिगहा पर 63.43, बूथ नंबर 43 मध्य विद्यालय सिमरा बाग पर 60.22, बूथ नंबर 54 मध्य विद्यालय पूर्वारी टोला कनाप पर 66.17, बूथ नंबर 58 मध्य विद्यालय नौनार पर 67.78 , बूथ नंबर 61 मध्य विद्यालय भेड़िया बिगहा पर 60.54, बूथ नंबर 66 ए मध्य विद्यालय जमुआवा पश्चिमी भाग पर 65.31, बूथ नंबर 67 प्राथमिक विद्यालय रघु बिगहा पर 61.9 4, बूथ नंबर 73 मध्य विद्यालय पूर्णा बिगहा पर 65.82, बूथ नंबर 76 मध्य विद्यालय सिपहा पर 66.75, बूथ नंबर 80 मध्य विद्यालय पिलछी पर 64.69, बूथ नंबर 81 मध्य विद्यालय ठाकुर बिगहा पर 61.11, बूथ नंबर 82 मध्य विद्यालय अंछा उतरी भाग पर 64.38, बूथ नंबर 83 मध्य विद्यालय अंछा पर 63.80, बूथ नंबर 84 मध्य विद्यालय चौरम पूर्वी भग पर 64.97, बूथ नंबर 85 मध्य विद्यालय चौरम पश्चिमी भाग पर 62.85, बूथ नंबर 93 प्राथमिक विद्यालय पत्थरकटी पर 65.95, बूथ नंबर 94 मध्य विद्यालय बेलाढ़ी पश्चिमी भाग पर 61.68, बूथ नंबर 102 उच्च विद्यालय धेवही पर 64.93, बूथ नंबर 104 मध्य विद्यालय करमा कला पर 66.29, बूथ नंबर 105 प्राथमिक विद्यालय मायापुर पर 66.93, बूथ नंबर 106 प्राथमिक विद्यालय विशंभर बिगहा पर 64.50, बूथ नंर 111 उर्दू मध्य विद्यालय तरार उतरी भाग पर 64.27, बूथ नंबर 112 उर्दू मध्य विद्यालय तरार दक्षिणी भाग पर 62.14, बूथ नंबर 117 मध्य विद्यालय नवरतन चक पर 68.54, बूथ नंबर 118 प्राथमिक विद्यालय देवदतपुर पर 63.55, बूथ नंबर 120 मध्य विद्यालय सिंदुआर पर 63.20, बूथ नंबर 123 मध्य विद्यालय कटरिया पर 60.22 व बूथ नंबर 125 मध्य विद्यालय अंगराही पर 62.04 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
43 बूथों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान
43 बूथों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान दाउदनगर (अनुमंडल) द्वितीय चरण के मतदान के दौरान 16 अक्तूबर को ओबरा विधानसभा क्षेत्र के दाउदनगर प्रखंड के 30 बूथों पर 60 से 70 फीसदी से अधिक मतदान हुए. वैसे 60 से अधिक व 80 से कम मतदान दाउदनगर प्रखंड के 43 बूथों पर हुए हैं. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement