35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की कमी से छात्राओं को होती है परेशानी

शौचालय की कमी से छात्राओं को होती है परेशानी(फोटो नंबर-2) परिचय-अधूरा पड़ा शौचालय(कैंपस पेज के लिये) ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित महिला इंटर विद्यालय व उच्च विद्यालय में शौचालय की घोर कमी है, जिसके कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 2011-12 में विभाग द्वारा स्कूल का भवन निर्माण कराया गया था. इस […]

शौचालय की कमी से छात्राओं को होती है परेशानी(फोटो नंबर-2) परिचय-अधूरा पड़ा शौचालय(कैंपस पेज के लिये) ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित महिला इंटर विद्यालय व उच्च विद्यालय में शौचालय की घोर कमी है, जिसके कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 2011-12 में विभाग द्वारा स्कूल का भवन निर्माण कराया गया था. इस दौरान चार शौचालय का भी निर्माण कराया गया था, लेकिन अब तक शौचालय में प्लास्टर नहीं कराया गया है और न ही दरवाजा लगाया गया है, जिसके कारण छात्राओं को परेशानी हो रही है. विद्यालय में तीन हजार से अधिक छात्राओं का नामांकन है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह कार्य लटका हुआ है. इस मामले में नहीं तो सांसद और न ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी पहल कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि विद्यालय में रुपये उपलब्ध नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न है. उन्होंने यह भी बताया कि इंटर महाविद्यालय में प्रतिवर्ष बिहार बोर्ड की परीक्षा भी होती है, लेकिन फिर भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें