परीक्षा में छात्राओं की हो रही परेशानीअनुग्रह इंटर कन्या स्कूल में फर्निचर व कमरों की कमी (फोटो नंबर-9)कैप्शन- एक बेंच पर पांच छात्राएं परीक्षा देती(पेज चार की लीड) औरंगाबाद (नगर) शहर के अनुग्रह इंटर कन्या विद्यालय में कमरों व फर्निचर की घोर कमी है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी परीक्षा के दौरान होती है. इस विद्यालय में लगभग ढाई हजार से ऊपर छात्राएं का नामांकन हैं. सभी छात्राओं को एक सिटिंग के दौरान परीक्षा में शामिल होना नमुमकिन है. अभी यहां नौवीं व 10वीं की छात्राओं की द्वितीय सावधिक परीक्षा हो रही है. भवनों व फर्निचर को कमी को देखते हुए प्रबंधन द्वारा परीक्षा दो पाली में कर दी गयी है. प्रथम पाली में 10वीं की परीक्षा हो रही है, जिसमें लगभग 1200 छात्राएं शामिल हैं, दूसरी पाली में नौवीं के 1150 छात्राएं परीक्षा दे रही है. प्राचार्य दशमी राम ने बताया कि इस विद्यालय में कमरों व फर्निचर की घोर कमी है. कमी को देखते हुए परीक्षा दो पाली में ली जा रही है. एक पाली में सभी छात्राओं का शामिल करना कठिनाइयों से भरा होगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के माध्यम से विभाग को इस समस्या के समाधान के लिए कई बार आवेदन भी दिया गया, लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई. द्वितीय सावधिक परीक्षा के दौरान कई छात्राओं ने कहा कि इस तरह की समस्या अगर पहले ठीक कर ली जाती तो हमलोग को आज दिक्कत नहीं होती.
Advertisement
परीक्षा में छात्राओं की हो रही परेशानी
परीक्षा में छात्राओं की हो रही परेशानीअनुग्रह इंटर कन्या स्कूल में फर्निचर व कमरों की कमी (फोटो नंबर-9)कैप्शन- एक बेंच पर पांच छात्राएं परीक्षा देती(पेज चार की लीड) औरंगाबाद (नगर) शहर के अनुग्रह इंटर कन्या विद्यालय में कमरों व फर्निचर की घोर कमी है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी परीक्षा के दौरान होती है. इस विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement