35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराये के मकान में रह कर करते थे अपराध

किराये के मकान में रह कर करते थे अपराध (फोटो नंबर-13) परिचय-अपराधियों के पास से जब्त बाइक दाउदनगर (अनुमंडल)लूट की योजना बनाते सिपहा लख से गिरफ्तार किये गये अपराधी अकोढ़ा गांव के पास एक किराये के मकान में रह कर बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उनकी योजना थी एलआइसी एजेंट व प्रखंड […]

किराये के मकान में रह कर करते थे अपराध (फोटो नंबर-13) परिचय-अपराधियों के पास से जब्त बाइक दाउदनगर (अनुमंडल)लूट की योजना बनाते सिपहा लख से गिरफ्तार किये गये अपराधी अकोढ़ा गांव के पास एक किराये के मकान में रह कर बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. उनकी योजना थी एलआइसी एजेंट व प्रखंड कार्यालय में लूटपाट की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की रात दाउदनगर के आसपास से भी एक बाइक लूटने की अपराधियों की योजना थी. थानाध्यक्ष पकंज कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक साकेत सौरभ व अरविंद कुमार के साथ पुलिस ने पहुंच कर पांच अपराधियों को धर दबोचा और बुधवार को ही लूट की घटना को अंजाम देने की अपराधियों के साजिश को विफल कर दिया.हथियार के साथ भागे अपराधी : अपराध की योजना बना रहे आठ अपराधियों में से भागने वाले तीन अपराधी हथियार से लैस थे. स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खुदवां थाने के कुशा निवासी गुड्डू कुमार के पास एक लोडेड देशी भरेठ व छह गोली, दाउदनगर के शीतल बिगहा के सतीश कुमार के पास एक देशी पिस्तौल व चार गोली तथा उमरचक निवासी रोशन कुमार के पास एक देशी पिस्तौल तीन जिंदा गोली व एक चाकू था. जिसे लेकर तीनों भागने में सफल रहे. इसका खुलासा गिरफ्तार अपराधियों ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुड्डू अरवल लूटकांड में भी फरार है. सतीश सक्रिय अपराधी अजीत यादव का सहयोगी है. गिरफ्तार अपराधी मृत्युंजय गोह में लूट के एक मामले में जेल जा चुका है. अरुण पहले से शादीशुदा होने के बावजूद एक कम उम्र की लड़की के साथ रह रहा है. लूट की थी मोटरसाइकिल : गिरफ्तार अपराधियों के पास से जब्त बाइक लूट के हैं. एसपी बाबू राम ने बताया कि बिना नंबर का ब्लू रंग का पैशन प्लस मोटरसाइकिल अपराधियों ने डेहरी से लूटी थी. काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर बीआर 15 बी/6307 हसपुरा से लूटी थी. लाल रंग की टीभीएस मोटरसाइकिल नंबर बीआर 26बी-8002 संदिग्ध है, जिसकी जांच की जा रही है.अपराधियों ने की थी रैकी : पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने एक एलआइसी एजेंट की रैकी की थी. वह एलआइसी एजेंट एसबीआइ की स्थानीय शाखा से बुधवार को पैसा निकाल कर ले जाता था. अपराधियों की योजना थी कि बाजार से नहर पुल के बीच लूट की घटना को अंजाम देने का था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें