27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान, तैयारियां पूरी

दाउदनगर (अनुमंडल) : शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी. ओबरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 280 मतदान केंद्र व 15 सहायक मतदान केंद्र […]

दाउदनगर (अनुमंडल) : शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी. ओबरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 280 मतदान केंद्र व 15 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे.

पूरे विधानसभा क्षेत्र को 31 सेक्टर व 23 कलस्टर सेंटर में बांटा गया है. सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर वाले बूथों पर भ्रमणशील रहेंगे. पूरे क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है. दाउदनगर, ओबरा व खुदवा जोन में जोनल दंडाधिकारी व संबंधित थानाध्यक्ष भ्रमणशील रहेंगे. ओबरा विधानसभा क्षेत्र का सुपर जोन बनाया गया है. वरीय उप समाहर्ता सुनील कुमार सिंह व पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाये गये हैं. 78 गश्ती दल भ्रमण करते रहेंगे.42 हजार 101 हेक्टेयर में फैला है क्षेत्रओबरा विधानसभा क्षेत्र 42 हजार 101.37 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसके उत्तर में अरवल जिले के कलेर प्रखंड, दक्षिण में औरंगाबाद प्रखंड, पूरब में हसपुरा व रफीगंज व पश्चिम में सोन नदी अवस्थित 35 पंचायतों वाले इस क्षेत्र में 212 राजस्व गांव हैं.

इस क्षेत्र की जनसंख्या 4 लाख 6 हजार 1 है. इसमें महिलाओं जनसंख्या 2 लाख 27 हजार 206 है और पुरुषों की जनसंख्या 2 लाख 48 हजार 785 है. कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 90 हजार 886 है. इसमें एक लाख 56 हजार 399 पुरुष व एक लाख 34 हजार 477 महिला मतदाता हैं. सभी 280 मतदान केंद्र पांच थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. दाउदनगर थाना क्षेत्र में 127 ,ओबरा में 97, खुदवा 35,जम्होर में 14 व फेसर में 7 मतदान केंद्र हैं.

मतदान केंद्र भवनों की संख्या 216 है. एक मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 152 , दो मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 53, तीन मतदान केंद्रों वाले भवनों की संख्या 9, चार मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या दो और पांच मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या दो है.ओबरा विधानसभा क्षेत्र में चार मॉडल बूथओबरा विधानसभा क्षेत्र में चार मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दाउदनगर के महिला कॉलेज व कादरी स्कूल व ओबरा के मध्य विद्यालय शंकरपुर और उच्च विद्यालय ओबरा को मॉडल बूथ बनाया गया है.18 से 19 आयु वर्ग के 10,896 मतदाता निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार 896 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं. इनमें 6975 पुरुष व 3919 महिला मतदाता हैं. 20 से 29 आयु वर्ग के कुल 71 हजार 191 मतदाता हैं. इनमें 39 हजार 581 पुरुष व 31 हजार 601 महिला मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें