ओबरा (औरंगाबाद) : ओबरा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. दाउदनगर भूमि उप समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ कुमार शैलेंद्र एवं ओबरा अंचलाधिकारी तारा ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टी और पीठासीन पदाधिकारियों को बूथों पर रवाना कर दिया गया है. मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
बीडीओ ने बताया कि ओबरा प्रखंड में एक लाख 49 हजार 522 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ओबरा प्रखंड के बूथों के लिए 18 सेक्टर दंडाधिकारी बनाये गये हैं. 159 बूथों पर मतदान होगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 13 कंपनी पुलिस बल लगाये गये हैं .