21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित हाइस्कूल रतवार में नहीं है चापाकल

उत्क्रमित हाइस्कूल रतवार में नहीं है चापाकल छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए जाना पड़ता है गांव में ओबरा(औरंगाबाद) प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रतवार में चापाकल नहीं है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को पानी पीने में परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार, सोनहुली पंचायत में एकमात्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय की स्वीकृति विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 […]

उत्क्रमित हाइस्कूल रतवार में नहीं है चापाकल छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए जाना पड़ता है गांव में ओबरा(औरंगाबाद) प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रतवार में चापाकल नहीं है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को पानी पीने में परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार, सोनहुली पंचायत में एकमात्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय की स्वीकृति विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 में दी गयी है. लेकिन, विद्यालय में संसाधनों की कमी है. गांव के अजीत चौबे, जितेंद्र चौबे, मयंक चौबे, उदय मेहता व जितेंद्र मेहता ने बताया कि विद्यालय में योजनाएं चलायी जा रही हैं. लेकिन, पेयजल के लिए कोई साधन नहीं है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए गांव में जाना पड़ता है. इसकी सूचना कई बार जनप्रतिनिधियों व विभाग को दी गयी. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं की गयी. विद्यालय में करीब आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं हैं. सोनहुली पंचायत के कदियाही, हेमजा, मायापुर, अदमा समेत अन्य गांवों के छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में पढ़ते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि संसाधनों की घोर कमी है. बावजूद छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें