दाउदनगर (औरंगाबाद): गोह प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंचने से धान की फसल सूखने लगी है. वनतारा गांव के मो शाहिद अहमद ने बताया कि दो माह से बारिश नहीं हुई है. इसके कारण धान की फसल सूखने लगी है. उत्तरी क्षेत्र के वनतारा, गोविंद बिगहा, आंधी बिगहा व लछू बिगहा सहित दर्जनों गांवों के खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
माली नहर लाइन की उड़ाही की गयी थी. इससे आस जग गयी थी कि इस बार नहर का पानी भरपूर मात्रा में मिलेगा. लेकिन, बारिश नहीं होने के कारण नहर में भी पानी नहीं आया. धान की फसल को बचाने के लिए किसान रात-दिन पंप चला कर फसल की सिंचाई कर रहे हैं. इसके कारण पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण घरों के चापाकलों से पानी नहीं निकल रहा है. नहर में पानी नहीं आने से लोग विभाग के पदाधिकारियों के प्रति आक्रोश में हैं.