हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा हाइस्कूल के मैदान में जन अधिकार पार्टी की ओर से चुनावी सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी को झूठ शूट व बूट शूट, पासवान-मांझी को सुखे सुख,नीतीश को मनसुख व लालू को वंश सुख व तन सुख बताया. मतदाताओं के बीच कहा कि नीतीश-लालू ने बिहार को बरबाद करने पर तूल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को झूठे सपने दिखा रहे हैं. अगर बिहार में बेहतर शासन चाहते हैं तो जन अधिकार पार्टी को समर्थन दें. जन अधिकार पार्टी पार्टी की सरकार बनी तो कानून व्यवस्था दुरुस्त के साथ बिहार का विकास होगा. उन्होंने अंतरजातीय विवाह करने वाले को 10 लाख रुपये, बेरोजगारों को 10 हजार बेरोजगारी भत्ता, सामान्य शिक्षा व्यवस्था, गरीब परिवार को रंगीन टीवी व जरसी गाय, गैस व शुद्ध पेयजल देने के साथ-साथ शिक्षा माफिया व दवा माफिया को समाप्त किया जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी नूर मदनी ने कहा कि ए वक्त कुछ कहने का नहीं बल्कि इतिहास लिखने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने की.