35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहे के खंभे में आ सकता है करंट

औरंगाबाद(ग्रामीण) : वार्ड नंबर 26 शाहपुर मुहल्ला स्थित अखाड़ा के समीप एक मकान से काफी नजदीक से गुज बिजली का तार बड़ी घटना का आमंत्रण दे रहा है. वहां मकान से मात्र एक फीट की दूरी से बिजली तार गुजरा है. वहीं लोहे के खंभे पर बंधे बिजली तार से कभी भी पोल में सट […]

औरंगाबाद(ग्रामीण) : वार्ड नंबर 26 शाहपुर मुहल्ला स्थित अखाड़ा के समीप एक मकान से काफी नजदीक से गुज बिजली का तार बड़ी घटना का आमंत्रण दे रहा है. वहां मकान से मात्र एक फीट की दूरी से बिजली तार गुजरा है. वहीं लोहे के खंभे पर बंधे बिजली तार से कभी भी पोल में सट सकती है.
लोहे की खंभे से बिजली का तार की दूरी करीब एक फुट के आसपास है.सुरजमल मेहता, रंजीत कुमार, रिंकू कुमार, शशिभूषण, रवि आदि लोगाें ने बताया कि इस लोहे के खंभे के पास ही आंगनबाड़ी केंद्र चलता है, जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं और वे खेलते-खेलते कभी भी पोल के समीप आ जाते हैं. पोल में सटे बिजली के तार से आसपास के लोगों में डर बना हुआ रहता है. यही नहीं बिजली के तार मकान से सटे होने के कारण कभी-कभार छोटे-छोटे बच्चे छत पर खेलते हुए तार तक पहुंच जाते हैं.धर्मशाला-शाहपुर रोड से वार्ड पार्षद कामता मेहता के घर तक जाने वाली गली में जानेवाला बिजली का तार काफी जर्जर है.
तार बदलने की दिशा में न तो कोई बिजली विभाग के अधिकारी ने पहल की और न ही जनप्रतिनिधि. आज स्थिति यह हो गयी है कि जिस लोहे के पोल से बिजली तार गुज है, वह भी काफी जर्जर हो गया है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से जर्जर तार को बदलने की मांग की गयी है, लेकिन वे लोग बार-बार टाल-मटोल कर सिर्फ मरम्मत करा देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें