औरंगाबाद : औरंगाबाद में मदनपुर प्रखंड की बेरी ग्राम पंचायत में सरकारी योजना से बन रहे एक भवन में घोटाला उजागर होने पर बेरी पंचायत के पंचायत सचिव संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष व पूर्व पंचायत सचिव के पति रमेश सिंह व खरियावां पोस्टऑफिस के डाकपाल मनीष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी के विरुद्ध सलैया थाने में मामला (कांड संख्या 23/15 व 24/15) दर्ज है.
सलैया थानाध्यक्ष के बयान पर एसपी बाबूराम के आदेश पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में पूर्व पंचायत रोजगार सेवक शैलेंद्र गुप्ता, वर्तमान पंचायत रोजगार सेवक संजय कुमार, बेरी पंचायत के मुखिया विजय चौधरी, पैक्स अध्यक्ष रमेश सिंह व डाकपाल मनीष सिंह को आरोपित बनाया गया है.
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बेरी पंचायत में मनरेगा व विकास योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जांच मगध
डीआइजी रत्न संजय के नेतृत्व में की गयी.