27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी के म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम को लेकर बने आकर्षक पंडाल, युवाओं में भारी उत्साह

औरंगाबाद (कार्यालय): प्रभात खबर की ओर से म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में शनिवार की शाम भोजपुरी गायिका देवी अपना जलवा बिखेरने वाली है. इसके लिए अभी से ही युवाओं में काफी उत्साह है. देवी के कार्यक्रम को लेकर गेट स्कूल के मैदान में भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा किया जा […]

औरंगाबाद (कार्यालय): प्रभात खबर की ओर से म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में शनिवार की शाम भोजपुरी गायिका देवी अपना जलवा बिखेरने वाली है. इसके लिए अभी से ही युवाओं में काफी उत्साह है. देवी के कार्यक्रम को लेकर गेट स्कूल के मैदान में भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. पंडाल के आगे अतिथियों को और उसके निकट ही परिवार के साथ आने वालों के लिये बैठने की व्यवस्था की गयी है.

इनके अलावे गेट स्कूल के मैदान में आम दर्शक होंगे, जो किसी भी कोने से अपने चहेते कलाकार का जलवा देख व सुन सकेंगे. गेट स्कूल की मैदान की क्षमता लगभग एक लाख की है और संभावना है कि पूरा मैदान दर्शकों से भर जायेगा. कार्यक्रम के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. वीआइपी कक्ष में बैठने वालों के लिए आमंत्रण पत्र व पारिवारिक कक्ष में बैठने के लिए पास की व्यवस्था है.

औरंगाबाद में देवी की पहली प्रस्तुति : औरंगाबाद जिला मुख्यालय में भोजपुरी गीतों के सूरों की मल्लिका देवी पहली बार आ रही है. उन्हें देखने व जादू भरी आवाज को सुनने के लिए युवाओं में उत्साह है. चाय-पान की दुकान से लेकर चौक-चौराहे तक, सड़क से लेकर घर तक देवी के कार्यक्रमों की चर्चा हो रही है. लोग अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए बेताब हैं. युवा पीढ़ी तो गेट स्कूल के मैदान को देखने के लिए अभी से ही पहुंचने लगे हैं. यहां आकर लोग अपना जगह भी तलाश रहे हैं कि किस जगह से मुङो मंच पर देवी की कला देखने में सुविधा होगी. वैसे जो व्यवस्था है किसी भी कोने से यह कार्यक्रम देखा जा सकता है.
देवी के गीतों को अभी से ही गुनगुना रहे लोग : भोजपुरी गायिका देवी का कार्यक्रम अन्य भोजपुरी कलाकारों से अलग होता है. उनके कार्यक्रम को लोग परिवार के साथ बैठ कर देखते हैं. क्योंकि, उनकी प्रस्तुति में फु हड़ व ईल गीत नहीं होती है. देवी का मशहूर गीतों में है कजरा वाली, गजरा वाली उड़नपरी ..,अइले मोरे राजा लेके ढोल बाजा.., आ जइहो,आ जइहो बलम राजधानी पकड़ के आ जइहो.., और इन गीतों को लोग अभी से ही गुनगुना रहे हैं. वैसे देवी एक ऐसी भोजपुरी कलाकार है जिनके पास गीतों का भंडार है और उनकी कला का जादू भी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें