पहले तो बैंक के बाहर पानी का बौछार किया. जब बैंक के कर्मचारी पहुंचे और बैंक में लगे ताले को खोला तब जाकर बैंक के अंदर में लगी आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी यह न तो बैंक के कर्मचारी बता रहे हैं और न ही आसपास के लोग. लेकिन, बैंक के अंदर जले हुए कूलर देखने के बाद फायर बिग्रेड पदाधिकारी पंचानन सिंह ने बताया कि आग बैंक में कूलर के कारण लगी होगी. जैसा की कूलर को देखने से स्पष्ट होता है.
बैंक के अंदर रखा कोई भी सामान आग की चपेट में नहीं आया. यदि शॉर्ट सर्किट से बैंक में आग लगती तो अन्य सामान जरूर जल जाते. लेकिन, कूलर के सिवाये अन्य कोई भी सामान नहीं जला था. फायर बिग्रेड पदाधिकारी ने यह भी बताया कि बैंक में लगे सारे कंप्यूटर, पंखा व कूलर चल रहे थे. कूलर में पानी खत्म हो गया होगा और आग पकड़ ली होगी. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. इधर, नगर थाने के दारोगा दिनबंधु झा ने बताया कि आग कैसे लगी है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बैंक के पदाधिकारी भी कुछ बताने को तैयार नहीं है. प्रथम दृष्टतया आग कूलर चालू रहने के कारण लगा प्रतीत होता है. फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है.