30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतयोग के प्रवीण ने ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक क्रेन का किया आविष्कार

औरंगाबाद (ग्रामीण): सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययनरत प्रवीण कुमार आर्य ने ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक क्रेन का आविष्कार कर संस्थान के साथ-साथ औरंगाबाद जिले वासियों को गौरवान्वित किया है. क्रेन की क्षमता 1.5 टन है. इसकी कीमत बाजार में लाखों है. जबकि इसे बनाने में 15 हजार रुपये खर्च हुए. प्रवीण कुमार हसपुरा प्रखंड के मकबूलपुर […]

औरंगाबाद (ग्रामीण): सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययनरत प्रवीण कुमार आर्य ने ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक क्रेन का आविष्कार कर संस्थान के साथ-साथ औरंगाबाद जिले वासियों को गौरवान्वित किया है. क्रेन की क्षमता 1.5 टन है. इसकी कीमत बाजार में लाखों है. जबकि इसे बनाने में 15 हजार रुपये खर्च हुए.

प्रवीण कुमार हसपुरा प्रखंड के मकबूलपुर के रहनेवाले अवधेश कुमार सिंह का पुत्र है. क्रेन आविष्कार से कॉलेज प्रबंधन बेहद खुश है और अपना सहयोग भी दिया है. संस्थान के सचिव ई राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में मेधावी छात्रों की कमी नहीं है, लेकिन उनके कौशल विकास के लिए कोई मार्ग नहीं था. इस संस्थान के खुलने के बाद विद्यार्थियों को एक नयी राह मिल गयी.

प्रवीण द्वारा बनाये गये क्रेन के प्रदर्शन के समय संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, कुल सचिव डॉ विजय कुमार सिंह, प्राचार्य अश्विनी कुमार, प्रोफेसर स्नेह सिंह, डॉ एसबी सिंह, प्रो मेघा सिन्हा, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे. चेयरमैन ने कहा कि संस्थान में रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट खोला गया है,जिससे छात्रों को शोध करने में मदद मिलेगी. ऐसे मेधावी छात्रों को संस्थान हमेशा सहयोग करेगी, ताकि उनकी प्रतिभा निखर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें