27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य बीमा योजना का लोगों को नहीं मिला रहा लाभ

औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि, कई माह से योजना के रुपये पड़े हैं. सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस मामले पर दुख जताया है और जिलाधिकारी नवीनचंद्र झा का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. सांसद ने डीएम को लिखे […]

औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि, कई माह से योजना के रुपये पड़े हैं. सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस मामले पर दुख जताया है और जिलाधिकारी नवीनचंद्र झा का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. सांसद ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि विभिन्न स्नेतों से ऐसी जानकारी मिली है कि भारत सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी जाने वाली योजना औरंगाबाद जिले में विफल साबित हो रही है.

जबकि, इसके लिए रुपये उपलब्ध हैं. आखिर जिले में इस योजना की शुरुआत क्यों नहीं की गयी. भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों को सीधा लाभ पहुंचाने वाली इस महत्वपूर्ण योजना को नहीं शुरू किया जाना वास्तव में खेद जनक है. यदि अस्पतालों की जांच या कोई अन्य औपचारिकता पूरा करना है योजना को प्रारंभ करने के लिए तो इसकी जिम्मेवारी किसकी है. विलंब का कारण क्या है और समीक्षा कैसे होती है. सांसद ने यह भी कहा है कि योजना को शुरू नहीं होने से आम अवाम में आक्रोश है. जो भी कार्रवाई करनी हो शीघ्र करके गरीबों को मिलने वाली लाभ को जनहित में अविलंब प्रारंभ कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें