35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8.14 करोड़ से शहरी क्षेत्रों का होगा कायाकल्प

औरंगाबाद (नगर): सूबे के पंचायती राज मंत्री सह औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव ने समाहरणालय के सभाकक्ष में पांच विधायकों व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और विकास कार्यो के कामकाज की समीक्षा की. बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने सभी विधायकों से कहा कि मुख्यमंत्री सेतु […]

औरंगाबाद (नगर): सूबे के पंचायती राज मंत्री सह औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव ने समाहरणालय के सभाकक्ष में पांच विधायकों व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और विकास कार्यो के कामकाज की समीक्षा की.
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने सभी विधायकों से कहा कि मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर चार-चार पुलिया का चयन कर सूची सौंपे, ताकि 13 जून को होने वाली 20 सूत्री की बैठक में इसे स्वीकृति देते हुए जल्द काम शुरू कराया जाये. राज्य सरकार की सोच है कि सूबे के सभी इलाकों में विकास की किरणों पहुंचे. कोई इलाका अछूता न रहे. मुख्यमंत्री सेतु योजना मद में अभी पैसों की कमी है. जैसे ही उपयोगिता प्रमाणपत्र व डीसी बिल जमा करा दिया जायेगा, वैसे ही पर्याप्त मात्र में पैसे उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
शहरी विकास योजना पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आठ करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से औरंगाबाद नगर पर्षद समेत नगर पंचायत दाउदनगर, रफीगंज व नवीनगर के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों का विकास किया जायेगा.
इन रुपयों से शहरी इलाके में सड़क व नाला-नाली निर्माण आदि विकास कार्य कराये जायेंगे. मंत्री ने कहा कि सौ आबादी वाले गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना है. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधायक से बात कर योजनाएं बना कर काम शुरू करें. बैठक में डीएम नवीन चंद्र झा, विधायक रामाधार सिंह, अशोक सिंह, रणविजय कुमार सिंह, ललन राम, वीरेंद्र सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी, डीआरडीए के निदेशक विजय कुमार सिंह व डीपीआरओ राजेश कुमार समेत कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें