औरंगाबाद . रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से खोले गये प्याऊ का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नवीन चंद्र झा ने फीता काट कर किया. यह प्याऊ शहर के महाराजगंज रोड में रमेश चौक के समीप है, जहां वाटर कूलर से पानी को ठंडा कर आमलोगों को शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था की गयी है.
जिलाधिकारी ने इसके लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, सचिव प्रमोद सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्यासे लोगों को पानी पिलाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. इस ट्रस्ट ने भगवान महावीर का दिव्य संदेश जीओ और जीने दो के साथ-साथ जल ही जीवन है को सार्थक कर दिखाया है.
यहां पर काफी घनी आबादी है. बड़ी संख्या मे लोग यहां से गुजरते हैं. उन्हें स्वच्छ, निर्मल और शीतल पानी मिलेगा. जिलाधिकारी ने शहर के अन्य समाजसेवी संस्थाओं से भी प्याऊ खोलने की अपील की. इस मौके पर जिला विधिक सेवा के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, एपीपी बैजनाथ प्रसाद कर्ण, महेंद्र जैन, शिशु चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, वार्ड पार्षद धनंजय कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.