औरंगाबाद (नगर): मंगलवार की दोपहर जिले में आये भूकंप के झटकों के बाद पूरे जिले के लोग पूरी रात दहशत में रहे. किसी तरह लोग खाना खाकर अपने पूरे परिवार के साथ सोने की तैयारी में थे कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलायी गयी कि रात में पुन: भूकं प का झटका आनेवाला है, जो दोपहर के भूकंप के झटके से काफी शक्तिशाली है.
अफवाह के बाद जिले के लोग दहशत में आ गये. बाल-बच्चों के साथ भोजन क रने के बाद घर के बाहर खुले मैदान में आ पहुंचे और भगवान का नाम लेकर रात गुजारी. लेकिन, किसी प्रकार का न तो भूकंप का झटका महसूस हुआ और न ही किसी प्रकार कोई अप्रिय घटना घटी. हालांकि, समाजसेवियों ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, कोई किसी को सुनने को तैयार नहीं थे. जिला मुख्यालय के नागा बिगहा मुहल्ले की हालत काफी चिंताजनक थी. लोग खाना खाने के बाद खुले मैदान में आकर पूरे परिजनों के साथ रात गुजारी. बुधवार की सुबह ही घर गये.
गश्त करती रही पुलिस, प्रशासन रहा अलर्ट
मंगलवार की दोपहर आये भूकंप के झटकों व रात में भी पुन: आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रहा. नगर थाने की पुलिस पूरी रात शहर में भ्रमणशील रही. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह दल-बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लेते रहे. ताकि यदि आपदा का समय आये तो उससे निबटा जा सके. लोगों को समय पर राहत मिल सके, इसकी पूरी तैयारी की गयी थी. जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने रात में अस्पतालों की चिकित्सीय व्यवस्था का जायजा लिया. आपदा की स्थिति में लोगों को समय पर चिकित्सीय सुविधा मिल सके, इसके लिए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को कई दिशा-निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक बाबू राम पूरी रात सभी थानाध्यक्षों से संपर्क कर स्थिति का जायजा लेते रहे. एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है तो प्रभावित लोगों को तुरंत राहत मिल सके, इसकी तैयारी रखें.
सहयोग के लिए सड़कों पर निकले युवा
मंगलवार को आये भूकंप के झटकों व रात में भी आने की संभावना व आपात की स्थिति में लोगों को समय पर सहयोग मिल सके इसके लिए युवाओं की टोली पूरी रात तत्पर रही. दर्जनों की संख्या में युवा बाइक से शहर के विभिन्न इलाकों व मुहल्लों में भ्रमण करते रहे. इसके अलावे कुछ युवा सदर अस्पताल परिसर में भी मुश्तैद रहे. इसमें मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू की भूमिका सराहनीय रही, जिनके नेतृत्व में युवा शहर में भ्रमण कर जायजा लेते. युवाओं ने लोगों से रात में सजग रहने की भी अपील की.