औरंगाबाद : जिले के चर्चित ठेकेदार नवीन सिंह हत्याकांड में नवीनगर के पूर्व लोजपा विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह को पुलिस ने मंगलवार को रांची से गिरफ्तार किया. बुधवार को औरंगाबाद के सीजेएम कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया. नवीन सिंह पूर्व विधायक के ममेरे भाई थे.
बुधवार को एसपी बाबूराम ने बताया कि डब्लू सिंह को रांची के मोरहाबादी स्थित होटल से गिरफ्तार किया गया. वह साले की शादी के सिलसिले में रांची गये थे. एसपी के मुताबिक, नवीन सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक के संलिप्त होने के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. डब्लू सिंह ने नवीन सिंह की हत्या के लिए जेल में बंद शूटर पिंटू शर्मा से संपर्क साधा था. पिंटू ने ही राहुल शर्मा, शूटर सिकंदर पासवान व पंकज मौआर के साथ बैठक कर नवीन सिंह की हत्या की साजिश रची.
शूटर सिकंदर पासवान को पिंटू शर्मा ने पांच हजार रुपये भी दिया था. हत्या से पहले सिकंदर व राहुल शर्मा ने दो बार आकर नवीन सिंह की पहचान की थी. एसपी ने बताया कि 15 मार्च, 2015 को शाम छह बजे सिकंदर पासवान, राहुल शर्मा को बाइक पर पीछे बैठा कर नवीन सिंह के पास पहुंचा. राहुल ने ही कट्टे से नवीन सिंह को गोली मार दी.
संपत्ति के लिए हत्या. एसपी ने बताया कि औरंगाबाद में नवीन सिंह का मकान है. उसकी कीमत 50 करोड़ से अधिक है. नवीन सिंह ने उस जमीन को खाली करने के लिए डब्लू को कहा था. डब्लू ने संपत्ति हड़पने के चक्कर में नवीन की हत्या करा दी. छह दिन पहले डब्लू सिंह ने जेल में जाकर पिंटू को डेढ़ लाख रुपये दिये थे.