औरंगाबाद (नगर) : केरल के राज्यपाल निखिल कुमार ने शनिवार को दानी बिगहा स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनीं. इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि मैं जिले की समस्या को लेकर हमेशा चिंतित रहता हूं.
उत्तर कोयल नहर किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है. इस पर केंद्र सरकार से बात हुई है. परियोजना का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ कैंप जो चला गया है उसे भी लाने का प्रयास हो रहा है. रुपये के मूल्य में गिरावट पर राज्यपाल ने कहा कि शीघ्र ही स्थिति नियंत्रित हो जायेगा. इस पर सरकार काम कर रही है.
कॉलेज में हो चुनाव
राज्यपाल के जनता दरबार में अनुग्रह नारायण मेमोरियल कॉलेज के प्रोफेसर ज्ञानेंद्र सिंह कहा कि कॉलेज में चुनाव कराया जाये, ताकि विकास हो सके. इस मामले में राज्यपाल ने कुलपति को पत्र लिखा. सदर प्रखंड के छोटकी बेला गांव से आये ग्रामीण ने कहा कि गांव में वर्षो से बिजली का ट्रांसफॉर्मर जला है, लेकिन अभी तक नहीं बदला गया.
सूर्य नारायण इंटर कॉलेज से गिरिजा सिंह व मिथिलेश सिंह भी पहुंचे और डीएम द्वारा कॉलेज की संबद्धता रद्द करने के संबंध में विभाग को लिखे पत्र का जिक्र किया. इस पर राज्यपाल ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा.
हॉल्ट का हो निर्माण
नवीनगर प्रखंड से पहुंचे अशोक सिंह व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सोन नगर–बरवाडीह रेलखंड पर बगहा बिशनपुर गांव के पास हाल्ट का निर्माण कराया जाये. महिला शिक्षकों ने नियम का उल्लंघन कर स्थानांतरण करने की शिकायत की. जनता दरबार में अरवल जिले से भी एक व्यक्ति पहुंचा और शिकायत किया कि असाध्य रोग से उसका परिवार पीड़ित है. परिवार का उपचार दिल्ली एम्स में कराने की जरूरत है.
राज्यपाल ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए एम्स के डायरेक्टर को पत्र लिखा. जनता दरबार में कांग्रेस नेता सचिन कुमार प्रिंस, अरविंद शर्मा, पप्पू सिंह, राम विलास सिंह, प्रदीप सिंह, राणा प्रताप सिंह, रामाधार चंद्रवंशी, श्याम बली पासवान, मोहम्मद साबिर, आनंद शंकर, मोहम्मद शाहनवाज रहमान सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.