24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अतिक्रमण से गांववालों में आक्रोश

नवीनगर (औरंगाबाद) : टंडवा थाना अंतर्गत बेंगाही टोले महुआ बिगहा गांव में सरकारी भूमि के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, महुआ बिगहा निवासी रामजी यादव के घर के सामने राजकुमार यादव द्वारा सरकारी भूमि में मुरगा फॉर्म का निर्माण करा दिया गया है, जिसके कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी […]

नवीनगर (औरंगाबाद) : टंडवा थाना अंतर्गत बेंगाही टोले महुआ बिगहा गांव में सरकारी भूमि के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

जानकारी के अनुसार, महुआ बिगहा निवासी रामजी यादव के घर के सामने राजकुमार यादव द्वारा सरकारी भूमि में मुरगा फॉर्म का निर्माण करा दिया गया है, जिसके कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य बाधित हो गया है. उक्त सड़क को शंकरपुर होते हुए गजनाधाम तक बनाया जाना है. इसके कारण पहले से बने रामजी यादव के घर की निकासी भी बंद हो गयी है.

ग्रामीण सुशील सिंह, परशुराम तिवारी, वीरेंद्र यादव, विकास सिंह, छोटू तिवारी, पप्पू तिवारी, धनहारा निवासी कन्हाई मेहता, भगवान तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, जगन तिवारी, विश्वनाथ मेहता समेत पचपोखरी गिरधर बिगहा तथा बेंगाही गांव के सैकड़ों ग्रामीण अतिक्रमण की वजह से अवरुद्ध सड़क निर्माण कार्य को लेकर काफी आक्रोशित है.

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि राजकुमार यादव द्वारा सड़क के बीचोबीच मुरगा फॉर्म बना दिया गया है. समझानेबुझाने के बावजूद वह इसे हटाने को तैयार नहीं है, जबकि उक्त भूमि सरकारी है. इधर, मुरगा फॉर्म खुलने के कारण गांव में दरुगध आने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव में रहना मुश्किल हो जायेगा.

गांववालों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सीओ नागेंद्र प्रसाद दिया है और भूमि की मापी करा कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि ग्रामीणों से मिले आवेदन को कर्मचारी प्रमोद को रिपोर्ट सौंपने एवं अमीन सीताराम दूबे से भूमि की मापी करा कर अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें