Advertisement
राजीव हत्याकांड में फं सने से बच गये पांच निदरेष
औरंगाबाद (नगर) : दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा निवासी राजीव कुमार उर्फ लोहा सिंह हत्याकांड में फंसने से पांच निदरेष पूरी तरह बच गये. यदि दाउदनगर की पुलिस वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान नहीं करती व परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार कार्रवाई करती तो पांच निदरेष लोग इस कांड में फंस जाते. क्योंकि, […]
औरंगाबाद (नगर) : दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा निवासी राजीव कुमार उर्फ लोहा सिंह हत्याकांड में फंसने से पांच निदरेष पूरी तरह बच गये. यदि दाउदनगर की पुलिस वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान नहीं करती व परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार कार्रवाई करती तो पांच निदरेष लोग इस कांड में फंस जाते. क्योंकि, मृतक के पिता कामता प्रसाद सिंह के फर्द बयान पर दाउदनगर थाना में कांड संख्या 53/15 दर्ज की गयी थी. इसमें अजय पासवान, धनजी पासवान, शोभा चौधरी, शंकर चौधरी व अविनाश चौधरी को आरोपित बनाया गया था.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए काफी जांच पड़ताल की तो पाया कि नामजद आरोपित सभी निदरेष हैं. प्राथमिकी से हट कर पुलिस ने कुछ नये तथ्य उजागर किये और वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान प्रारंभ किया तो गांव के ही मृतक का चचेरा भाई पवन कुमार को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि राजीव कुमार की हत्या पुरानी रंजीश व अवैध संबंध के कारण पवन कुमार ने की थी. पूछताछ के क्रम में पवन ने बताया कि मृतक राजीव रिश्ते में चचेरा भाई था. पवन की शादी राजीव की पत्नी की भतीजी के साथ तय हुई थी. लेकिन उससे अवैध संबंध होने के कारण राजीव ने शादी को काट दी थी, इसी कारण उसकी हत्या कर दी.
सम्मानित किये जायेंगे पदाधिकारी : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड का उद्भेदन करने वाले दाउदनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, दारोगा राधेश्याम सिंह, अंजय चौधरी व पुलिस जवानों को सम्मानित किया जायेगा. क्योंकि, पांच निदरेष लोगों को बचाते हुए मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement