समाहरणालय पहुंचे टंडवा पंचायत के इंदिरा आवास के लाभुक
औरंगाबाद (ग्रामीण) : इंदिरा आवास के लिए एक ही मुद्दे पर बार–बार जांच कराने से ऊब चुके नवीनगर प्रखंड के टंडवा पंचायत के लोग गुरुवार को नवीनगर बीडीओ व विधायक के विरुद्ध समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. गांववालों ने बीडीओ व विधायक के विरुद्ध समाहरणालय पर जम कर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे राम सुंदर राम, जंतु पासवान, उमा पासवान, देवतंती देवी, राजेंद्र पासवान, सुखाड़ी पासवान, रजवा देवी, बिंदा देवी, रुकमणि देवी, अमना खातून ने कहा कि वर्ष 2013-14 में उन लोगों को पूर्व पंचायत सचिव द्वारा जांचोपरांत इंदिरा आवास के लिए नाम भेजा गया था.
10 लाभुकों के नाम काटे
इंदिरा आवास के लिए पहले किस्त की राशि के साथ शिविर में कुछ लोगों को पासबुक दिया गया, लेकिन बाद में कथित तौर पर बीडीओ द्वारा एक व्यक्ति के दबाव में फिर जांच कराने की बात कही गयी. जबकि, अंतिम सूची बनाने के पहले सरपंच व अन्य लोगों द्वारा भी जांच के लिए सूची उपलब्ध करायी गयी थी.
इसके बाद ही सूची बनाया गया था, लेकिन पुन: बीडीओ द्वारा चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच करायी गयी. जांच के नाम पर महादलित परिवारों का नाम काट दिया गया. 95 लाभार्थियों की सूची में से 10 का नाम पक्के मकान के नाम कर काटा गया. बाकी को जांचोपरांत सही पाया गया.
इसका शपथपत्र भी दिया गया है. जब हमलोगों को अंतिम शिविर तक पासबुक नहीं दिया गया तब मुखिया से पूछा तो उन्होंने बताया कि बीडीओ साहब द्वारा जांच के लिए रोक लगाया गया है. बीडीओ साहब कहते हैं कि जहां जाना है जाओ राशि नहीं मिलेगी. ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त करने के बाद डीएम से मिल कर आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. डीएम ने मामले की जांच कराने की बात कही है.