Advertisement
कदाचार में तीन परीक्षार्थी निष्कासित
मैट्रिक की परीक्षा में दो अभिभावकों को भी पुलिस ने लिया हिरासत में औरंगाबाद (नगर) : जिले के 46 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. यह परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी. कड़ी सुरक्षा में परीक्षा दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के पहले दिन दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय […]
मैट्रिक की परीक्षा में दो अभिभावकों को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
औरंगाबाद (नगर) : जिले के 46 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. यह परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी. कड़ी सुरक्षा में परीक्षा दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के पहले दिन दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जबकि, नकल का प्रयास करा रहे दो अभिभावकों को पुलिस हिरासत में लिया गया.
जिला मुख्यालय के किसी भी परीक्षा केंद्र से एक भी परीक्षार्थी नकल क रते नहीं पकड़ा गया है और न ही नकल करवाते.
परीक्षा प्रारंभ होते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भीम प्रसाद, एसडीपीओ अजय नारायण यादव जिला मुख्यालय के किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज, गेट स्कूल, अनुग्रह स्मारक कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्रों के बाहर जो भी लोग खड़े थे, उन्हें पुलिस के जवानों ने परीक्षा केंद्रों से खदेड़ दिया. इसी क्रम में पुलिस जवानों ने दो युवकों को गेट स्कूल के खेल मैदान से पक ड़ा. लेकिन, अभिभावक नहीं होने के कारण डांट फटकार कर छोड़ दिया गया. परीक्षा को लेकर पूरे दिन शहर के पुरानी जीटी रोड पर जाम रहा. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दाउदनगर प्रतिनिधि के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दाउदनगर के दो परीक्षा केंद्रों से कदाचार करते तीन परीक्षार्थियों को पकड़ने के बाद परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जबकि कदाचार कराने के आरोप में दो अभिभावकों को पकड़ा गया. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई एसडीओ ओम प्रकाश मंडल द्वारा परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के क्रम में की गयी. जानकारी के अनुसार, कदाचार करने के आरोप में महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से टिंकू कुमार, लव कुमार व मध्य विद्यालय संख्या एक से अजीत कुमार नामक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. जबकि, कादरी इंटर विद्यालय के समीप से कदाचार कराने के आरोप में दो अभिभावकों को पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement