Advertisement
नहीं लिया जा रहा सेवाकर
दाउदनगर (अनुमंडल) : नगर पंचायत दाउदनगर में पिछले कई महीनों से कई काम बाधित हैं. पिछले तीन महीनों से सेवा कर नहीं लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सेवा कर के रूप में दाखिल खारिज,जन्म प्रमाण पत्र शुल्क, विलंब शुल्क समेत अन्य शुल्क लिए जाते है, जो नगर पंचायत के आय का एक साधन […]
दाउदनगर (अनुमंडल) : नगर पंचायत दाउदनगर में पिछले कई महीनों से कई काम बाधित हैं. पिछले तीन महीनों से सेवा कर नहीं लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सेवा कर के रूप में दाखिल खारिज,जन्म प्रमाण पत्र शुल्क, विलंब शुल्क समेत अन्य शुल्क लिए जाते है, जो नगर पंचायत के आय का एक साधन है.
इस शुल्क को लेने के लिए मिसलेनियस रसीद काटा जाता है. सूत्रों के अनुसार, मिसलेनियस रसीद गत तीन महीने से नगर पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं है. इसके कारण सेवा कर कार्यालय में जमा नहीं लिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, शिक्षक नियोजन की औपबंधिक मेधा सूची भी अभी तक नहीं प्रकाशित की गयी है. इसमें शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया भी बाधित है. तीसरी ओर नगर पंचायत के सौरातों की बंदोबस्ती की दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है,जबकि इससे नगर पंचायत का आंतरिक आय होता है. मार्च का दूसरा पखवारा शुरू हो चुका है. अप्रैल से नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत होगी. सैरात बंदोबस्ती के लिए निविदा निकाले जाने का प्रावधान है. सूत्रों का कहना है कि उक्त तीन काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement