Advertisement
15 घंटे बाद भी नहीं आया होश
औरंगाबाद (ग्रामीण) : गया-मुगलसराय रेलखंड और राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर नशाखुरानी गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. 15 दिन के भीतर दो बड़े मामले सामने आये हैं, वह भी जहरखुरानी गिरोह के. शुक्रवार की सुबह दो युवकों को एनएचआइ एंबुलेंस द्वारा बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के लिए लाया […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : गया-मुगलसराय रेलखंड और राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर नशाखुरानी गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. 15 दिन के भीतर दो बड़े मामले सामने आये हैं, वह भी जहरखुरानी गिरोह के. शुक्रवार की सुबह दो युवकों को एनएचआइ एंबुलेंस द्वारा बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के लिए लाया गया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
15 घंटे के बाद भी दोनों युवकों को होश नहीं आया है. नगर थाना की पुलिस दोनों का बयान लेने के लिए कई बार अस्पताल पहुंची. लेकिन, उनकी स्थिति खराब होने की वजह से पुलिस को लौटना पड़ा. जहरखुरानी के शिकार हुए एक युवक से जब चिकित्सकों ने काफी देर तक उठा कर पूछताछ की तो नशे की हालत में ही अपना नाम मंटू , धनबाद का रहनेवाला बताया. उसने यह भी कहा कि वह मुंबई में रहता है. इसके आगे कई बार पूछताछ की गयी. लेकिन, कुछ भी बताने से इनकार किया.
दूसरा युवक तो आंख ही नहीं खोल रहा था. वह इतना नशे में था कि अस्पताल के बेड से ही दो बार नीचे गिर पड़ा. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि होश आने के बाद दोनों युवकों से पूछताछ की जायेगी. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व जहरखुरानी का शिकार हुए एक ही ट्रक के चालक, सह चालक और एक परिजन को नशे की हालत में पुलिस द्वारा रिसियप थाना क्षेत्र के दुमुहान के समीप से उठा कर सदर अस्पताल में लाया गया था. इन सभी को जहरखुरानी गिरोह के अपराधियों ने जबरन नशा पिला कर ट्रक सहित उस पर लदे 40 लाख रुपये के पेपर प्लाइ लूट लिये थे. घटना एनएच दो की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement