Advertisement
होली आइ रे. की मची रही धूम
औरंगाबाद (कोर्ट) : होली की खुमारी लोगों पर चढ़ चुकी है. गुरुवार को होलिका दहन व शुक्रवार को होली मनायी जायेगी. मगर, जिले के लोग कई दिन पहले से ही होली के रंग में रंग गये हैं. रंगों से भरे चेहरे और रंगों से सराबोर कपड़े पहने लोग सड़कों पर आकर्षण का केंद्र बने हैं. […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : होली की खुमारी लोगों पर चढ़ चुकी है. गुरुवार को होलिका दहन व शुक्रवार को होली मनायी जायेगी. मगर, जिले के लोग कई दिन पहले से ही होली के रंग में रंग गये हैं. रंगों से भरे चेहरे और रंगों से सराबोर कपड़े पहने लोग सड़कों पर आकर्षण का केंद्र बने हैं.
सभी अपने-अपने तरीके से होली मनाने की तैयारी में हैं. वैसे तो कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी, पर अब यह परवान पर है. बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक में होली मनाने का उत्साह चरम पर है. सबसे अधिक उत्साहित बच्चे हैं. बुधवार से स्कूलों में छुट्टी होते ही बच्चों की मस्ती और भी बढ़ गयी.
पिचकारी से लेकर कपड़े तक खरीदारी: होली को लेकर बुधवार को जम कर खरीदारी हुई. बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खरीदारी की. बच्चों ने जहां मनपसंद पिचकारी खरीदवायी, वहीं कपड़े की दुकानों में भी पूरे दिन खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके अलावा होली का पर्व हो और पटाखों की खरीदारी न हो तो बच्चों की मस्ती ही अधूरी रह जायेगी. इसलिए बच्चों ने रंग-पिचकारी व कपड़ों के साथ पटाखे भी खरीदे. रंग, पिचाकारी, कपड़े व पटाखों की दुकानों के दुकानदारों की चांदी रही. दुकानदारों की मानें तो होली की खरीदारी करने के लिए गुरुवार को भी लोग बाजार आयेंगे.
होली मिलन के बहाने मचा धमाल
शहर में विभिन्न संगठनों, राजनीतिक पार्टियों व समिति के बैनर तले होली मिलन समारोह के बहाने कई दिनों से धमाल मचा रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला सरपंच संघ, भाजपा, भाजयुमो, बजरंग दल व गणोश सेवा समिति आदि द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही.
शराब की बिक्री जोरों पर: होली को देखते हुए शराब की खरीदारी भी जोरों पर रही. जिला प्रशासन के पांच व छह मार्च को शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश के कारण लोगों को अपनी जरूरत के मुताबिक शराब खरीदते देखे गये.
निकाली गयी सद्भावना रैली : औरंगाबाद जिला आपसी सद्भाव के लिए विख्यात है. ईद हो या होली सभी मौकों पर लोग एक-दूसरे की खुशियों में शरीक होते हैं. बुधवार को आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने के लिए मुसलिम समुदाय के लोगों ने शहर में सद्भावना रैली निकाली.
इस सद्भावना रैली के माध्यम से उन्होंने होली को शांति व खुशनुमा माहौल में होली मनाने की अपील की गयी. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं भी दीं. सद्भावना रैली का नेतृत्व मोहम्मद शाहनवाज रहमान ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि होली भाईचारे व खुशियों का त्योहार है. इसलिए सभी मिलजुल कर इस त्योहार को मनाएं. यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पूर्व में सभी पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, उसी तरह होली भी मना कर एक मिसाल कायम करें. सद्भावना रैली में शहनू खान, अनवर जाफरी, डब्ल्यू खान, छोटे खान, इरसाद आलम, मोहम्मद जमशेद आलम, राजू, धीरज, ऐजाज अख्तर व टिक्का खान आदि शामिल थे. इधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, राशिद अली, आनंद शंकर, महेंद्र यादव व मोहन सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी लोगों से शांतिपूर्वक व नाशामुक्त होली मनाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement