रफीगंज (औरंगाबाद) : कासमा थाना क्षेत्र के पखनौर गांव में हुई मारपीट में शालीग्राम भगत व मालती देवी घायल हो गयी. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. शालीग्राम भगत के बयान पर कासमा थाने में गांव के ही देवराज पाल, सिकंदर कुमार व रामाशीष भगत को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रसोइया में बहाली को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा था. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.