औरंगाबाद कार्यालय : मध्याह्न् भोजन के लिए दिये जाने वाले चावल का गबन कर विद्यालय के प्राचार्य कैसे अपना पॉकेट भर रहे है इसका एक बड़ा खुलासा औरंगाबाद पुलिस ने की है.
नगर थाने की पुलिस ने शहर के गोला बाजार से पांच क्विंटल चावल जब्त किया है. यह चावल इब्राहिमपुर पंचायत के हरनाही मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर पांडेय ने बेच दिया था.
प्रधानाचार्य तो पुलिस की पकड़ से बाहर रह गये, लेकिन जिस टेंपो पर विद्यालय से चावल लाद कर गोला बाजार में जा रहा था उसे चालक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
नगर थानाध्यक्ष राज कुमार पासवान ने बताया कि हरनाही मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर पांडेय गांव के ही एक टेंपो से मध्याह्न् भोजन का चावल लेकर जब बाजार में बेचने आये, तो विद्यालय के ही एक शिक्षक बाबू लाल भारती ने इसकी सूचना इब्राहिमपुर के उप मुखिया उमेश यादव को दी.
उमेश यादव ने प्रखंड साधनसेवी जुबेरिया साहनी को बताया. प्रखंड साधनसेवी नगर पुलिस को लेकर गोला बाजार पहुंचे और चावल को जब्त कर लिया. उन्होंने यह भी बताया कि टेंपो चालक ने स्वीकार किया है कि विद्यालय प्रांगण से वह चावल लेकर आया था और इसके पहले भी वह कई बार विद्यालय के मध्याह्न् भोजन का चावल प्रधानाचार्य द्वारा बेचा गया है.