दाउदनगर (अनुमंडल): ट्रेनिंग कॉलेज तरार के खेल मैदान में आयोजित सुपर 16 टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दाउदनगर के बाजार समिति क्रिकेट टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 139 रन बनायी. जवाब में खेलने उतरी ओबरा प्रखंड के कारा की टीम 112 रनों पर ही सिमट गयी.
इस प्रकार दाउदनगर की टीम 27 रनों से विजयी रही.मैच का उदघाटन युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव एवं राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कर किया. इन नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिये स्टेडियम की जरूरत है.
खेल के क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रतिभाएं मौजूद है, जिनके द्वारा समय-समय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाता है. यदि पंचायत स्तर पर स्टेडियम का निर्माण करा दिया जाये तो खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिये बेहतर विकल्प मौजूद होंगे. मुन्ना अजीज ने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी सभ्यता व संस्कृति के विपरीत जाने की कोशिश भूल कर भी न करें.
इससे समाज को हानि होती है. किशोरावस्था में भटकाव की उम्मीदें ज्यादा रहती है, अभिभावकों को चाहिए कि वे सकारात्मक रूप से पहल करते हुए अपने बच्चों को अपनी संस्कृति के अनुरूप ढालें. जिला पार्षद सत्येंद्र चौधरी ने भी इस आयोजन की जम कर सराहना की. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए ब्रजेश कुमार ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. आयोजन समिति के सचिव सह दाउदनगर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं समिति के कोषाध्यक्ष रितेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया.