35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में परेशान रहे स्कूली बच्चे भी

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर में सड़क जाम अब आम बात बन गयी है. प्रतिदिन जाम से लोगों को रू-ब-रू होना पड़ रहा है. मंगलवार की दोपहर लगभग एक घंटे तक पुरानी सब्जी मंडी से लेकर धरनीधर मोड़ तक जाम का नजारा दिखा. कई स्कूल वाहन भी जाम में फंसे रहे . इससे बस में […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर में सड़क जाम अब आम बात बन गयी है. प्रतिदिन जाम से लोगों को रू-ब-रू होना पड़ रहा है. मंगलवार की दोपहर लगभग एक घंटे तक पुरानी सब्जी मंडी से लेकर धरनीधर मोड़ तक जाम का नजारा दिखा. कई स्कूल वाहन भी जाम में फंसे रहे . इससे बस में बच्चे कहरते रहे. रोजर्मे के सामान खरीदने पहुंचे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा लगाये गये ट्रैफिक पुलिस भी बेअसर साबित हुए. नावाडीह मोड़ के समीप ट्रैफिक पुलिस के दो जवान लगाये गये हैं और यही पर सबसे अधिक जाम हमेशा होता है. प्रशासन की नजर में जाम का सबसे बड़ा कारण फुटपाथी दुकानदार हैं. अभी फुटपाथियों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ है. पुरानी जीटी रोड से लगभग फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया गया है. इसके बावजूद शहर में जाम लगना प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलती है. जाम में एक और बड़ा कारण है
अनियंत्रित ऑटो परिचालन. ऑटो चालक भी जाम में कारण बन रहे हैं. पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये नियम कानून का पालन कोई नहीं करता. जहां मरजी ऑटो चालक अपना स्टैंड बना देते हैं. बीच बाजार में रोक कर सवारी उठाना या उतारना उनकी आदत सी बन गयी है. ड्रेस कोड का पालन तो दूर की बात बन गयी.
जगह दे प्रशासन, नहीं तो आंदोलन: फुटपाथी दुकानदारों को प्रशासन द्वारा शहर के पुरानी जीटी रोड से हटा दिया गया, लेकिन इनके लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गयी. नगर थाने के समीप सब्जी मंडी में फुटपाथियों के लिए कोई जगह ही नहीं बची है. मांस बिक्री की दुकानों को बस डिपो के समीप फुटपाथ पर बसा दिया गया. इसके बावजूद अभी भी कई मांस विक्रेता सब्जी मंडी के समीप ही जमे हुए हैं.
संकट मोचन मानस मंदिर के समीप से हटे फुटपाथियों का कहना है कि बगैर जगह दिये प्रशासन द्वारा जबरन हटा दिया गया. जहां पर खाली जगह है वहां व्यवसायी दुकान लगाने नहीं दे रहे हैं. मछली दुकान के समीप जगह है तो वे झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं. फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिल कर फुटपाथियों को बसाने की मांग की गयी है. चार दिन के भीतर फुटपाथियों के लिए अलग से व्यवस्था नहीं हुई तो हमलोग जिलाधिकारी का घेराव करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें