औरंगाबाद (कोर्ट): औरंगाबाद मंडल कारा के विचाराधिन बंदी लल्लू सिंह ने जेलर के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बंदी को मंगलवार को व्यवहार न्यायालय स्थित एफटीसी पांच में पेशी के लिए लाया गया था. उसने कोर्ट में जख्म दिखाते हुए कहा कि एक जनवरी को बेवजह जेलर द्वारा मारपीट की गयी है.
न्यायालय में शिकायत करने के बाद वहां उपस्थित लोगों को भी उसने जख्म दिखाया. इसके बाद उसने कहा कि शराब पीने का आरोप लगा कर जेलर द्वारा पिटाई की है. अक्सर जेलर द्वारा बंदियों के साथ र्दुव्यवहार किया जाता है. बात-बात पर दूसरे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. इधर पूछे जाने पर जेल अधीक्षक टीएन राय ने बताया कि जेलर द्वारा मारपीट नहीं की गयी है.