औरंगाबाद (कोर्ट): बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ की जिला शाखा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इसका निर्णय शनिवार को आयोजित संघ की एक बैठक में लिया गया. क्लब रोड स्थित बिहार अराजपत्रित कर्मचारी संघ भवन में आयोजित बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष जयनंदन पांडेय ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के विभिन्न शाखा कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. नियमित शिक्षकों की प्रोन्नति को लंबित रखा गया है. पर, इस पर विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है. लगातार इसके लिए आवाज उठायी गयी, लेकिन पदाधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. इन्हीं सब मुद्दों, पंचायत व प्रखंड शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर क्रम बद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.
इसकी शुरुआत 12 जनवरी से होगी. 12 जनवरी को औरंगाबाद, गोह, ओबरा व हसपुरा में धरना का आयोजन किया जायेगा. 13 जनवरी को मदनपुर, रफीगंज, बारुण व दाउदनगर तथा 14 जनवरी को नवीनगर, देव व कुटुंबा प्रखंडों में धरना का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी प्रखंडों के शिक्षकों को शामिल होकर आवाज बुलंद करने की अपील की गयी है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनवरी व फरवरी में सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा. मार्च तक सभी प्रखंडों में संघ का चुनाव संपन्न होगा. बैठक में उमेश कुमार सिंह, सचिव चंद्रकांत प्रसाद, अजीत कुमार, सरोज पांडेय सहित अन्य शामिल थे.