35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजाई के मुकाबले कंबलों की डिमांड बढ़ी

ओबरा (औरंगाबाद). ठंड शुरू होते ही लोग रजाई की खरीदारी पर जोर देेने लगते हैं. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से रजाई की जगह मुलायम व डिजाइनदार कंबलों ने ले ली है. रूई व सूती कपड़ों की कीमतें बढ़ने का सीधा असर रजाई की खरीदारी पर पड़ रहा है. इस कारण लोगों का रुझान विदेशों से […]

ओबरा (औरंगाबाद). ठंड शुरू होते ही लोग रजाई की खरीदारी पर जोर देेने लगते हैं. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से रजाई की जगह मुलायम व डिजाइनदार कंबलों ने ले ली है. रूई व सूती कपड़ों की कीमतें बढ़ने का सीधा असर रजाई की खरीदारी पर पड़ रहा है. इस कारण लोगों का रुझान विदेशों से अयातित सुत से बने कंबलों की ओर बढ़ रहा है. एक तो वजन में हल्के व मुलायम कंबल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इनकी कीमत भी हर किसी के बजट में है. साधारण तौर पर सिंगल बेड कंबल 250 से 450 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, डबल बेड का कंबल 550 से एक हजार रुपये तक आसानी से बाजार में मिल जाते हैं. कंबलों की बढ़ती मांग को देख कर कई बड़ी कंपनियों ने भी ब्रांड के साथ कंबलों को बाजार में उतारा है. हालांकि, लोकल कंबलों की तुलना में इनकी कीमत काफी ज्यादा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें