27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति में देरी होने से क्षोभ

औरंगाबाद (कोर्ट)जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में प्रवरण वेतनमान व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की प्रक्रिया में विलंब होने पर संघ के पदाधिकारियों ने क्षोभ प्रकट किया. वक्ताओं ने कहा कि यदि इस काम में अधिक विलंब हुआ तो अगले माह में इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर […]

औरंगाबाद (कोर्ट)जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में प्रवरण वेतनमान व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की प्रक्रिया में विलंब होने पर संघ के पदाधिकारियों ने क्षोभ प्रकट किया. वक्ताओं ने कहा कि यदि इस काम में अधिक विलंब हुआ तो अगले माह में इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सुमित्रा नंदन पंत, छेदी बैठा, बली गहलौत, रामजनम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोपगुट) ने प्रवरण वेतनमान हेतु आदेश निर्गत करने की मांग की है. संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने कहा है कि सैकड़ांंे शिक्षक स्थानांतरण हेतु आवेदन दिये हैं, उनका स्थानांतरण किया जाना चाहिए. पर, इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति हेतु वरीयता सूची का पुन: प्रकाशन किया जा रहा है. गोपगुट के सदस्यों ने कहा है कि यदि इसी तरह का विलंब बेवजह किया जाता रहा तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे.वार्ता पर अमल नहीं तो होगा आंदोलनऔरंगाबाद (कोर्ट) बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर शिक्षा मंत्री से वार्ता हुई है. यदि इस वार्ता पर जल्द अमल नहीं हुआ तो पटना में बजट सत्र के दौरान करो या मरो का आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि संघ लगातार शिक्षक हित में संघर्षरत रहा है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुरण कुमार के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से सकारात्मक वार्ता हुई. इसमें नियोजित शिक्षकों को जल्द ही वेतनमान देने पर सहमति बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें