चोरी के सामान के साथ चार पकड़ाये औरंगाबाद/हसपुराहसपुरा शहर के पुरानी थाना रोड से चोरी हुई कंप्यूटर व सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें संलिप्त चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. महुली गांव के ललन पासवान, बरेलीचक गांव के राम प्रवेश राम, गनेशी राम व मुन्ना राम को पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से मोबाइल, मोनिटर, माउस, सिपियू, लेजर प्रिंटर, डीजिटल कैमरा व अन्य सामान बरामद हुए है. शनिवार को हसपुरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया. थानाध्यक्ष के अनुसार दो अक्तूबर की रात प्रकाश कंप्यूटर प्रिंटिंग प्रेस में शटर तोड़कर व सेंधमारी कर चोरों ने कंप्यूटर व सामान की चोरी की थी. इस मामले में दुकान मालिक व हरदयाल बिगहा निवासी ओम प्रकाश सिंह के बयान पर हसपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर ललन पासवान को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. ललन पासवान के निशानदेही पर शुक्रवार की रात बरेलीचक गांव में छापेमारी की गयी. यहां से राम प्रवेश राम, गनेशी राम और मुन्ना राम को पकड़ा गया. इन तीनों के पास से थोड़ा-थोड़ा सामान बरामद हुए. छापेमारी में थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद,एसआइ अताउल्ला भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-13)परिचय-प्रेस वार्ता में जानकारी देते थानाध्यक्ष सौरभ कुमार
चोरी के सामान के साथ चार पकड़ाये औरंगाबाद/हसपुराहसपुरा शहर के पुरानी थाना रोड से चोरी हुई कंप्यूटर व सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें संलिप्त चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. महुली गांव के ललन पासवान, बरेलीचक गांव के राम प्रवेश राम, गनेशी राम व मुन्ना राम को पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement