35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों को बंद करने की शिक्षकों ने की मांग

औरंगाबाद (कोर्ट)बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने की. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस ठंड में सूबे के अधिकतर विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. लेकिन औरंगाबाद जिले के आला […]

औरंगाबाद (कोर्ट)बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने की. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस ठंड में सूबे के अधिकतर विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. लेकिन औरंगाबाद जिले के आला अधिकारियों ने नन्हें बच्चों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है. ताज्जुब की बात है कि पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण के नाम पर विद्यालय को खुला रखा गया है, जबकि हकीकत यह है कि अब तक जिले में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि पर्याप्त मात्रा में आवंटित ही नहीं की गयी है. शिक्षकों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्यालयों को बंद कराने की मांग की है. इस मौके पर जिला सचिव मृत्युजंय कुमार सिंह, कैसर नवाब, राजीव कुमार यादव व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें