औरंगाबाद ग्रामीण: शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय संत इग्नासियुस स्कूल में सोमवार को क्रिसमस मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुष्कर अग्रवाल, फादर नार्बट रिचर्ड डिसूजा, शिक्षिका शबा परवीन व शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर फादर नार्बट ने क्रिसमस संदेश में कहा कि पहले हम इनसान है उसके बाद धर्म.
धर्म हमें सिखाता है कि हम सब मिल कर एक-दूसरे के बीच भाईचारे को बनाये रखे. खुशी और गम में शामिल हों और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें, जहां कोई छोटा व बड़ा न हो. फादर रिचर्ड डिसूजा ने कहा कि क्रिसमस हमें शांति व भाईचारे का संदेश देता है. मुख्य अतिथि पुष्कर अग्रवाल ने चार बच्चों को पांच-पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की, जो आर्थिक रूप से कमजोर थे.
उद्घाटन की औपचारिकता पूरी होने के बाद विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. सांता कलाउज के रूप में जब बच्चे कार्यक्रम की प्रस्तुति देने आये तो उपस्थित छात्र-छात्रएं व उनके अभिभावक उत्साहित हो उठे. सांता कलाउज ने बच्चों के बीच गिफ्ट भी बांटे. ईसा मसीह के जन्म पर भी बच्चों ने दमदार प्रस्तुति दी.