35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने की मांग

दाउदनगर (औरंगाबाद) स्नातक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं मिलने से शिक्षकों में रोष है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के स्नातक शिक्षकों को डेढ़ वर्ष पहले मैट्रिक से स्नातक में प्रोन्नति दी गयी थी. साल भर के बाद ही उन्हें […]

दाउदनगर (औरंगाबाद) स्नातक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं मिलने से शिक्षकों में रोष है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के स्नातक शिक्षकों को डेढ़ वर्ष पहले मैट्रिक से स्नातक में प्रोन्नति दी गयी थी. साल भर के बाद ही उन्हें प्रोन्नति देकर प्रधानाध्यापक बना देना था. परंतु, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कारण दिखा कर डेढ़ वर्ष बाद भी उन्हें प्रोन्नति नहीं दी गयी. नवंबर माह में प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने पर लगी रोक को हटा लिया गया है. फिर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. महिला शिक्षकों को स्नातक स्तर में प्रोन्नति देने के बाद अपने गृह प्रखंड से 50 से 60 किलोमीटर दूर तक पदस्थापित कर दिया गया है. जहां उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है. इसलिए शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रोन्नति देने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें