‘जदयू सरकार में सबसे अधिक दलितों पर अत्याचार’दलित सेना का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित औरंगाबाद (नगर)जिला पर्षद के सभागार में बुधवार को दलित सेना का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल क ुमार साधू, पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू व पूर्व विधायक कुमार सर्वजीत ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित सेना अध्यक्ष अजय पासवान ने की. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों पर हुआ है, वह भी जदयू सरकार के कार्यकाल में. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दावा करते चल रहे हैं कि दलितों-महादलितों के लिए कई योजना चलायी है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है. हकीकत क्या है, वह छिपी हुई नहीं है. उन्होंने दलितों-महादलितों को तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक एक धुर जमीन भी नहीं मिला. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क यात्रा के दौरान केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. जबकि, छह माह पहले लालू प्रसाद यादव पर कई तरह के आरोप लगाते थे. उन्होंने बिहार की जनता से यह कह कर वोट लिया था कि लालू जी ने 15 वर्षों तक बिहार में जंगल राज कायम कर दिया. लेकिन आज उन्हीं की गोद में बैठक कर खेल रहे हैं. अब फिर से बिहार में जंगलराज कायम करने की कोशिश की जा रही है. इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह, रामजी सिंह, कुसुम देवी, संतोष सिंह सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- कार्यक्रम का उदघाटन करते प्रदेश अध्यक्ष अनिल कु मार साधु, पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह व अन्य, कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता
‘जदयू सरकार में सबसे अधिक दलितों पर अत्याचार’दलित सेना का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित औरंगाबाद (नगर)जिला पर्षद के सभागार में बुधवार को दलित सेना का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल क ुमार साधू, पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू व पूर्व विधायक कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement