दाउदनगर (औरंगाबाद). सहज वसुधा केंद्र दाउदनगर में आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है. केंद्र चलानेवाले प्रणय कुमार व सहायक शिव नारायण प्रसाद ने बताया कि दाउदनगर शहर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. पहले शहर के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए दूसरे जगहों पर जाना पड़ता था. परंतु, अब उन्हें यह सुविधा अपने शहर में ही उपलब्ध हो जायेगी. यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त होगी. शिवम प्रेस के बगल में कार्यालय होने की घोषणा करते हुए प्रणय कुमार ने कहा कि आधार कार्ड बनाने के लिए एक फार्म दिया जायेगा. इस पर सारी जानकारी भर कर देने के बाद आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.बालू ट्रक को ढक कर नहीं ले जाते चालक दाउदनगर(औरंगाबाद). बालू लदे ट्रैक्टर चालकों द्वारा ढक कर नहीं ले जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तेज हवा के कारण बालू उड़ कर आसपास चल रहे लोगों की आंखों में पड़ जाता है. हाइकोर्ट के बालू लदे ट्रक को ढक कर ले जाने के निर्देश पर वाहन चालक ध्यान नहीं दे रहे हैं. गौरतलब है कि दाउदनगर शहर में सोन नदी से सैकड़ों ट्रैक्टर रोज बालू निकला कर ले जाते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
दाउदनगर में आधार कार्ड बनाना शुरू
दाउदनगर (औरंगाबाद). सहज वसुधा केंद्र दाउदनगर में आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है. केंद्र चलानेवाले प्रणय कुमार व सहायक शिव नारायण प्रसाद ने बताया कि दाउदनगर शहर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. पहले शहर के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए दूसरे जगहों पर जाना पड़ता था. परंतु, अब उन्हें यह सुविधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement