औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव में एक महिला द्वारा पारिवारिक कलह से ऊब कर फांसी लगा कर जान देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की है. मिली जानकारी के अनुसार आनंद पासवान की पत्नी कंचन देवी अपने दो बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी. इस बीच वह पारिवारिक कलह का सामना कर रही है.
गुरुवार को अपने दो छोटे बच्चों को पास के ही एक घर में रख कर अपने घर गयी और फांसी लगा कर जान दे दी. इधर ग्रामीणों ने परिजनों के सहयोग से रात में ही शव को पुलिस के भय से जला दिया. बताया जाता है कि पति और ससुर दोनों बाहर में रह कर किसी फैक्टरी में काम करते हैं. इस संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. फिर भी मामले की छानबीन करेगी.