दाउदनगर (अनुमंडल) : स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा प्रति वर्ष होनेवाली लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर एक बैठक अनुज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. श्री पांडेय ने कहा कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर को कादरी मध्य विद्यालय में करायी जायेगी.
विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा दिवस 2015 के अवसर पर होनेवाले समारोह में विशेष सम्मान व स्वामी विवेकानंद की फोटो देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद बसंत कुमार, चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा, अजय कुमार पांडेय, दीपक पाठक, रामजी कुमार, गणेश कुमार व राम शरण प्रमुख रूप से मौजूद थे. निधन पर शोक दाउदनगर (अनुमंडल). सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य व सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी रामचंद्र प्रसाद के निधन पर एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री लक्ष्मण चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया. श्री चौधरी ने कहा कि वह वरीय नागरिक संघ के वरिष्ठ सदस्य थे.
वह अपने अनुभवों का लाभ एसोसिएशन को दिया करते थे. प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन आज दाउदनगर (अनुमंडल). प्रखंड प्रमुख अनिता देवी शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अपने कार्यालय का उद्घाटन करेंगी. उन्होंने पंचायत समिति की साधारण बैठक की तिथि निर्धारण कर बैठक बुलाने का निर्देश भी बीडीओ को दे दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड का सर्वांगीण विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है.