24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनाव डीलर पर दर्ज होगी प्राथमिकी(फोटो नंबर-34)परिचय- गोदाम की जांच करते सीओ ललन कुमार

देव(औरंगाबाद) देव प्रखंड के धनाव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता वीरेंद्र सिंह के गोदाम व स्टॉक रजिस्टर की जांच रविवार को अंचल अधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी ललन कुमार ने की. यह कार्रवाई शनिवार की शाम देव के गोला बाजार से बरामद हुए खाद्यान्न के बाद की गयी. पुलिस बल के साथ सीओ ने पहुंच कर […]

देव(औरंगाबाद) देव प्रखंड के धनाव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता वीरेंद्र सिंह के गोदाम व स्टॉक रजिस्टर की जांच रविवार को अंचल अधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी ललन कुमार ने की. यह कार्रवाई शनिवार की शाम देव के गोला बाजार से बरामद हुए खाद्यान्न के बाद की गयी. पुलिस बल के साथ सीओ ने पहुंच कर डीलर के सभी कागजात की जांच की. कई ग्रामीणों से वितरण की जानकारी ली. हालांकि गांव के बबलू सिंह, करीमन सिंह, विनय सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि उन्हंे खाद्यान्न मिलता है, लेकिन पास के पोषक क्षेत्र गम्हरिया गांव में जब सीओ ने ग्रामीणों से खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली तो कई लोगों ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत की. गांव के सूबेदार चौहान, संजय सिंह ने बताया कि डीलर द्वारा नियमित रूप से खाद्यान्न नहीं दिया जाता है. एक माह का खाद्यान्न दिया जाता है तो दो माह का कार्ड पर चढ़ा दिया जाता है. सीओ को काफी शिकायत डीलर के विरुद्ध इस गांव में मिली. इधर इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि डीलर वीरेंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि शनिवार की शाम सीओ को गुप्त सूचना मिली की देव गोला बाजार में अंत्योदय का 121 बोरा अनाज कालाबाजारी के माध्यम से बिकने आया है. सूचना के आधार पर सीओ ने छापेमारी की. लावारिस हालत में पड़े एक पिकअप से खाद्यान्न के कुछ बोरे को बरामद किया. सीओ ने कहा था कि इसकी जांच की जायेगी. रविवार को उन्होंने धनाव गांव पहुंच कर मामले की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें