औरंगाबाद (ग्रामीण) : शादी की नियत से युवती को अगवा कर दुष्कर्म किये जाने के बाद छोड़ दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना से संबंधित प्राथमिकी अपहृता के पिता राजेश्वर सिंह, निवासी जयश्री बिगहा के बयान पर फेसर थाने में दर्ज की गयी है. इसमें विकास कुमार वर्मा व संदीप कुमार को आरोपित बनाया है.
बताया गया है कि दोनों आरोपित एक मोटरसाइकिल से पहुंचे और युवती को जबरन उठा कर ले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृता का विकास से प्रेम-प्रसंग चलता था. शादी का झांसा देकर उन्होंने युवती को अगवा किया.
इसके बाद दुष्कर्म किया. जब युवती ने शादी करने के लिए विकास पर दबाव बनाया, तो बुधवार की सुबह में नहर के पास छोड़ कर युवक भाग निकला. युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.